Maharajganj महाराजगंज। सिसवा बाजार, निचलौल, घुघली और परतावल क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है कि उन्हें अब लो वोल्टेज और फाल्ट जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी, इसके लिए विद्युत विभाग लगातार प्रयासरत है और 15 अगस्त तक एफसीआई से गोपाला के नए विद्युत उप केंद्र में नई 220 केवी की लाइन शुरू करने की कोशिश की जा रही है।
बताते चलें महाराजगंज जिले में 132 केवी के बैकुंठपुर उपकेंद्र से पूरे जिले के 4लाख 40 हजार बिजली उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई दी जाती है, ऐसे में कभी लो वोल्टेज तो कभी फाल्ट की समस्या से उपभोक्ता जूझते रहते हैं, ऐसे में गोपाला में 220 केवी विद्युत केंद्र बनकर तैयार है और ऐसा माना जा रहा है कि 15 अगस्त से तक एफसीआई से गोपाला के नए विद्युत उपकेंद्र में 220 केवी की लाइन शुरू हो जाएगी, गोपाला से सिसवा व घुघली की नई लाइनें शुरू होंगी ऐसे में महाराजगंज 132 केवी के बैकुंठपुर उपकेंद्र से लोड कम हो जाएगा।
गोपाला से लाईन शुरू होने पर आधे जिले को परतावल से लेकर निचलौल तक के बिजली उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज व फाल्ट जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलने की उम्मीद है।