Mahrajganj- Siswa police arrested the accused of POCSO Act and sent him to jail.
Mahrajganj सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा पुलिस ने पोक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक महाराजगंज सोमेंद्र मीना द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों के गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आतिश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अनुज कुमार सिंह क्षेत्राधिकार निचलौल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय थाना कोठीभार द्वारा थाना कोठीभार में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 66/24 धारा 363/366/ 376 (3) भादवी व 3/4 पोक्सो एक्ट से संबंधित आरोपी 21 वर्षीय करीम अली पुत्र मुस्तकीम निवासी मुहम्मदपुर, बीजापार को 17 फरवरी की शाम 06:35 बजे पुलिस चैकी प्रभारी सिसवा उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार सिंह मय हमराह कांस्टेबल दीपक यादव द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।