सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर के ईस्टेट चौक स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम में आज मणिद्वीप फाउंडेशन द्वारा 170 बच्चो में निःशुल्क जूता का वितरण किया गया।
मणिद्वीप फाउंडेशन द्वारा आयोति आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी विनयशील मिश्रा, सभासद अश्विन रौनियार, नागेंद्र मल्ल, नागेन्द्र मल्ल मणिद्वीप फाउंडेशन प्रभारी उत्तर प्रदेश, एआरपी अरूण सिंह, जितेंद्र सिंह रहे, कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया, इस के बाद बच्चियों ने स्वागत गीत के माध्यम से आये अतिथियों का स्वागत किया, वही बच्चों ने नाटक के माध्यम से सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव को सामने रख्ा, जिसके बाद विद्यालय के 170 बच्चों मे निःशुल्क जूता वितरित किया गया।
इस दौरान मणिद्वीप फाउंडेशन के उत्तर प्रदेश प्रभारी नागेन्द्र मल्ल ने बताया कि यह संस्था वृद्धा आश्रम, दान अभियान, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान के साथ ही समाज सेवा के तमाम कार्य करती है, आज ही मणिद्वीप फाउंडेशन की वर्षगांठ भी है और दिल्ली सहित कई राज्यों में आज संस्था कार्यक्रम कर रही है, इसी क्रम में सिसवा स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम मे मणिद्वीप फाउंडेशन ने जरूरतमंद स्कूली बच्चों के लिए आज जूता वितरण का कार्य किया है।
इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम मल्ल, अंजू सिंह, पूनम शाही, प्रियंका शाही, शिवांगी सोनी, नीरज यादव सहित बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।