July 27, 2024
Siswa Bazar- RPIC स्कूल में आयोजित हुआ पहल ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम

सिसवा बाजार-महराजगंज। पहल संस्था द्वारा पिछले माह के 26 तारीख़ को ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसके अंतर्गत एक हजार से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था । परीक्षा केंद्र निचलौल तथा सिसवा बाजार Siswa Bazar मे बनाये गए थे । रविवार को कार्यक्रम के अंतर्गत आर पी आई सी स्कूल मे पुरस्कार वितरित किया गया तथा परिणाम को ऑनलाइन माध्यम से घोषित किया गया ।

Siswa Bazar

पहल संस्था द्वारा बताया गया कि जो विद्यार्थी परिणाम देखना चाहते है वह संस्था की वेबसाइट डब्लू डब्लू डब्लू डॉट पहल लाइफ डॉट कॉम पर देख सकते है । परिणाम के अंतर्गत पहला स्थान सेंट जोसफ़ स्कूल निचलौल के विद्यार्थी जीतेन्द्र चौधरी ने प्राप्त किया । इसके अलावा दूसरा स्थान भी इसी विद्यालय के विद्यार्थी आदित्य मणि त्रिपाठी ने प्राप्त किया । तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से दो विद्यार्थी रहे जिसमे महात्मा गाँधी इंटर कॉलेज सिसवा बाजार के हैप्पी विश्वकर्मा रहे तथा सेंट जोसफ़ सिसवा बाजार की जानवी मिश्रा रही थी परन्तु स्टेज पर प्रश्न पूछ कर तीसरा स्थान हैप्पी विश्वकर्मा को दिया गया । इसके अलावा चौथे स्थान पर प्रवीन मधेशिया डोमा खंड कृषक इंटर कॉलेज से तथा पांचवें स्थान पे आर पी आई सी सिसवा बाजार की छात्रा अर्पित यादव रही थी । स्नातक के विद्यार्थियों मे सरस्वती देवी महाविद्यालय की छात्रा आरती रावत को अलग से सम्मानित किया गया ।

Siswa Bazar- Prize distribution program of Pahal Gyan Competition organized in RPIC School.

Siswa Bazar

इसके अलावा प्रवीण मधेशिया, आरती रावत, सुब्रत श्रीवास्तव, अविराज यादव, आर्य सिंह, केवाइस रजा, नीतीश, प्रखर, आशिफ, अंकित, अमित, अंश के अलावा प्रथम दस मे स्थान बनाने वाले कई विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया । इस सूची के अंतर्गत 41 विद्यार्थी निचलौल के सेंट जोसफ़ स्कूल के रहे तथा आर पी आई सी सिसवा बाजार के बीस विद्यार्थी, सिसवा सेंट जोसफ़ के सात और चोखराज तुलस्यान इंटर कॉलेज सिसवा बाजार के दस विद्यार्थियों ने स्थान बनाया था । इन विद्यालयों के अलावा प्रथम दस के अन्दर राम किशन मेमोरियल, मसिहसेवाश्रम एवं अन्य विद्यालय रहे । अधिकांश विद्यार्थियों के एक बराबर नंबर होने के कारण एक स्थान पर कई विद्यार्थी रहे थे ।

Siswa Bazar

संस्था द्वारा पहले स्थान वाले विद्यार्थी को पुस्कार के रूप में लैपटॉप , दूसरे स्थान वाले विद्यार्थी को टैबलेट, तीसरे स्थान के विद्यार्थी को साईकल, चौथा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को हाथ घड़ी तथा सभी टॉप दस विद्यार्थियों को मैडल तथा प्रापण पत्र देने के साथ साथ अन्य कई उपहार दिए गए । संस्था के सचिव तथा आर पी आई सी स्कूल के प्रबंधक डॉ पंकज तिवारी ने बताया कि संस्था द्वारा यह आयोजन पूरी पारदर्शिता के साथ बिना किसी भेद भाव के करवाया गया है । जो विद्यार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका देखना चाहेंगे वो आकर देख भी सकेंगे । साथ ही साथ बताया कि सभी विद्यालयो को उनके विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं को पहुँचा दिया जायेगा । संस्था के अध्यक्ष पं. अवधेष चौबे ने बताया कि पहल संस्था समाज के हित मे इस तरह के कार्य हमेसा से करती रही है । आने वाले समय मे इस तरह के आयोजन और भी बड़े स्तर पर कराए जाएंगे जिससे कि सामान्य ज्ञान के प्रति विद्यार्थियों मे जागरूकता फैले ।

Siswa Bazar

कार्यक्रम मे सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के उपरांत विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य को सम्मानित किया गया । इसके उपरांत प्रतियोगिता मे स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने का कार्य किया गया । आयोजन के दौरान पीछले बोर्ड परीक्षा मे प्रदेश में स्थान प्राप्त करने वाले आर पी आई सी सिसवा बाजार विद्यालय के दो विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया । गत बोर्ड परीक्षा मे आर पी आई सी के तीन विद्यार्थी प्रदेश मे स्थान प्राप्त किये थे जिनमें अभय नारायण का सातवाँ स्थान तथा शमिया परवीन और तान्या शाही का नौवा स्थान रहा था ।

Siswa Bazar

आयोजन मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपजिलाधिकारी निचलौल सत्य प्रकाश मिश्रा रहे ।उपजिलाधिकारी द्वारा विद्यार्थियों को भविष्य हेतु मार्गदर्शन भी किया गया । आयोजन मे पहल संस्था के अध्यक्ष पं. अवधेष चौबे, सचिव डॉ पंकज तिवारी, ओ ए जोसफ़, विवेक चौरशिया, गोविंद सोनी, पूनम प्रभा सोनी, शिवजी सोनी, आलोक शर्मा, सोमनाथ चौरसिया, सत्य प्रकाश तिवारी, रोशनी केशरी, शुभ्रा जयसवाल एवं प्रभात अग्रवाल उपस्थित रहे । आयोजन मे अतिथि के रूप मे आई पी एल जनरल मैनेजर आशुतोष अवस्थी, लक्ष्मण तुलस्यान विश्राम तिवारी, धीरज तिवारी, देवेंद्र शुक्ला एवं अन्य कई विद्यालयो के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे ।

टॉप 3
प्रथम स्थान : जितेंद्र चौधरी (निचलौल सेंट जोसफ़ स्कूल) पुरस्कार : लैपटॉप, शील्ड, सर्टिफिकेट] दूसरा स्थान : आदित्य मणि त्रिपाठी (निचलौल सेंट जोसफ़ स्कूल) पुरस्कार : टैबलेट, शील्ड, सर्टिफिकेट, तीसरा स्थान : हैप्पी विश्वकर्मा (महात्मा गाँधी इंटर कॉलेज, सिसवा बाजार) पुरस्कार : साईकल, शील्ड, सर्टिफिकेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!