मथुरा। गौ माता के लिए कुछ भी करना पड़े गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने के लिए जेल भरो आंदोलन भी कर सकते हैं, यह बातें राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र पहलवान का कहना है।
उन्होंने कहा एक माँ 6 महीने दूध पिलाती है और गौ माता जिंदगी भर दूध पिलाती है, अगर गौ मां को कुछ भी होता है तो हमें बहुत दर्द होता है, गौ माता की पुकार है कि मुझे बचा लीजिए।
हिंदूवादी शैलेंद्र पहलवान ने कहा कि गौ माता को कुछ भी नहीं होने देंगे वह गौ माता की तस्करी बंद कराएंगे और गौ हत्या को बंद कराएंगे उन्होंने यह प्रण लिया है।