Murder: Big incident on Diwali night, PAC inspector shot dead
लखनऊ। राजधानी में दिवाली की रात बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया, PAC में तैनात इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या Murder कर दी, इस वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब वह अपने घर का दरवाजा खोल रहे थे और उनकी पत्नि व बेटी सामने ही कार में उतरने ही वाले थे, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर किया है, वही पांच टीमें गठित की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के कृष्णानगर के मानस विहार निवासी 52 वर्षीय सतीश कुमार चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज में क्वार्टर मास्टर के पद पर तैनात थे, वह अपनी पत्नी व बेटी के साथ दीवाली पर रविवार की रात एक रिश्तेदार के घर डिनर करने गए थे और लगभग रात दो बजे वापस लौटे, फिर कार से उतरकर घर का गेट खोल ही रहे थे कि तभी एक बदमाश आया और गोली मारकर भाग निकला, उस समय उनकी पत्नि व बेटी कार से उतरने ही वाली थी कि उनके सामने ही वारदात को अंजाम दिया गया।
डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि मामले में अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और पांच टीमें गठित की गई है। सीसीटीवी फुटेज से सुराग जुटाए जा रहे हैं।