September 14, 2024
राष्ट्रीय एकता शिविरः प्रादेशिक प्रदर्शनी में गाइड्स ने लगाया व्यंजनों का स्टॉल, एकता रैली निकाल नगरवासियों को किया जागरूक

सिसवा बाजार-महराजगंज। भारत स्काउट और गाइड नेशनल हेडक्वार्टर के तत्वावधान में चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में सोमवार को चौथे दिन व्यंजनों की प्रादेशिक प्रदर्शनी में स्काउट व गाइड्स ने अपने अपने प्रांतों के पारंपरिक भोजन का स्टॉल लगाकर अपनी कला से परिचित कराया।

व्यंजन प्रदर्शनी प्रतियोगिता में बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, तेलंगाना, उड़ीसा सहित अलग अलग प्रदेशों के गाइड्स ने बंगाली थाली, आलू पास्ता, रागी सांभर, चकली, पोंगल, पपट्टू, सुनुँडा, दालमा, छेना पोड़ा, चुंगड़ी मलाई, फरा, गुझिया, पूड़ी सब्जी, दाल बाटी चूरमा, काफूली, भांग की चटनी, फानू, गक्कड़, भरता, पोहा जलेबी आदि का स्टॉल लगाकर अपनी प्रतिभा को दिखाया।

इसके पूर्व स्काउट व गाइड्स ने विभिन्न प्रदेशों के पारंपरिक परिधानों व स्काउट वर्दी के साथ नगर में एकता रैली निकालकर लोगों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता का संदेश दिया। नगर में एकता रैली निकलते ही लोगो मे उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर नेशनल क्वार्डिनेटर हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, अमर बी क्षेत्रीय, कामिनी श्रीवास्तव, शैलेंद्र मिश्रा, गौरव सिंह, सत्या पांडेय, नौसाद अली सिद्धकी, दीनदयाल शर्मा, रामनारायण खरवार, उमेश गुप्ता, शशांक गुप्ता , संजय भारती,उदय प्रकाश मिश्रा, परमानंद पांडेय, प्रदीप सिंह समेत सर्विस स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!