January 15, 2025
मदरसा अरबिया अताउर्रसुल में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत लिया शपथ

सिसवा बाजार -महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित मदरसा अरबिया अताउर्रसूल में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आज शपथ लिया गया।

मदरसा अरबिया अताउर्रसुल में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत लिया शपथ

इस दौरान सबने मिलकर अपने जिला महराजगंज को नशा मुक्त कराने का दृढ़ निश्चय किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मो० सिराजुद्दीन, समस्त अध्यापक नजमत अली, मजहर अली, मो० इसहाक, मो० मोईनुद्दीन, मो० यूनुस, नूरुलहोदा, मंजर हुसैन व परिचारक जफर आलम पठान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!