
सिसवा बाजार-महराजगंज। मानव सभ्यता और सनातन संस्कृति के इतिहास में आज एक स्वर्णिम अध्याय जुडने जा रहा है, आज के शुभ दिन 22 जनवरी को 500 वर्षाे के लंबे अन्तराल के उपरांत मर्यादा पुरुषोतम प्रभु श्री रामचंद्र जी अपनी जन्मभूमि पर श्री अयोध्या धाम में पुनर्निमित भव्य एवं दिव्य मन्दिर मे विराजित होने जा रहे है, यह हर्षोउल्लास का समय है, यह बातें शाइन स्मार्ट स्कूल में प्रबंधक अश्वनी चौधरी ने कहा।
रामलला की आज प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर सिसवा विकास खण्ड के ग्राम सोनवर्षा स्थित शाइन स्मार्ट स्कूल में आज एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्वारा प्रभु श्री रामचंद्र जी का पूजा-अर्चना किया गया, इस दौरान विद्यालय के नन्हे बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है वही प्रधानाचार्य सिद्धि चौधरी ने पुरुषोतम प्रभु श्री रामचंद्र जी के बारे में सबको अवगत कराया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रबंधक .अश्वनी चौधरी, प्रधानाचार्य सिद्धि चौधरी. विशेष अतिथि बबलू चौहान, अनिल गुप्ता, ॠशु चौधरी, (एडवोकेट )वीरेन्द्र चौहान एवं शिक्षक अभय पाल, रमेश चौरसिया, रितु चौधरी, पायल मद्वेसिया, संगीता कसौधन, पायल मद्वेशिया, पूजा यादव, साकिता चौधरी, उज्जवल त्रिपाठी, रोहन जायसवाल सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।