January 19, 2025
Online Gaming: ऑनलाइन गेमिंग खेलना हो सकता है महंगा, GST काउंसिल की बैठक में होगा अहम फैसला

नई दिल्ली । 17 दिसंबर को जीएसटी काऊंसिल की 48वीं बैठक होनी है। इस बैठक में कई फैसलों पर मुहर लग सकती है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। बैठक में कैसीनो, ऑनलाइन गेमिंग और घुड़दौड़ पर जीएसटी लगाने और जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण की स्थापना पर राज्य के वित्त मंत्रियों के समूह की रिपोर्ट पर चर्चा होगी।

इसके अतिरिक्त जीएसटी कानून के कुछ प्रावधानों को अपराध की श्रेणी से बाहर करने को लेकर अधिकारियों की समिति की एक रिपोर्ट पर भी विचार-विमर्श होने की संभावना है। बता दें कि केंद्र सरकार ने बकाया जीएसटी क्षतिपूर्ति के रूप में राज्यों को 17,000 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष में अब तक कुल 1.15 लाख करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। देश में एक जुलाई 2017 से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!