सिसवा बाजार-महाराजगंज। वह गुजरात कमाने जा रहा था लेकिन उसकी तो रास्ते में मौत लिखी थी, इसलिए ट्रेन छूट गई और वापस घर जाते समय सड़क हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई, यह दर्दनाक हादसा सिसवा-निचलौल मुख्य मार्ग पर कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रमपुरवा के पास बीती सोमवार की रात लगभग 9ः00 बजे की है, जहां एंबुलेंस और बाइक में आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार दो युवकों में एक की दर्दनाक मौत हो गई वही दूसरा घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हरगांव निवासी 22 वर्षीय अंगद राजभर पुत्र झिनक व दीपू पुत्र अनिरुद्ध अपने दो अन्य साथियों के साथ गुजरात के राजकोट शहर में कमाने जा रहे थे, जिसके लिए वह सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचे लेकिन ट्रेन छूटने के कारण वह वापस घर लौट रहे थे की निचलौल की तरफ से मरीज लेकर आ रहे एंबुलेंस से रमपुरवा के पास आमने-सामने टक्कर हो गई।
इस हादसे में घायल दोनों युवकों को निजी एंबुलेंस से निचलौल सीएससी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने अंगद को मृत घोषित कर दिया वही अनिरुद्ध का इलाज चल रहा था।
इस बाबत थाना कोठीभार प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई, वहीं निचलौल सीएससी पर निचलौल पुलिस पहुंच गई थी और शव कब्जे में ले आगे की कार्रवाई में जुट गई।
सद्दाम खान अपने एंबुलेंस से लेकर पहुंचे निचलौल सीएचसी
इस हादसे की जानकारी मिलते ही कटहरी निवासी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सद्दाम खान अपने निजी एंबुलेंस को लेकर घटनास्थल रमपुरवा पहुंचे और अपने एक सहयोगी मुरारी मिस्त्री के साथ अंगद और दीपू को लेकर निचलौल सीएससी पहुंचे जहां डॉक्टर ने अंगद को मृत्यु घोषित कर दिया।
सद्दाम खान के इस कार्य की सराहना लोग कर रहे है, लोगों का कहना है कि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिध सद्दाम खान हर समय जनता की सेवा में तत्पर रहते है और आस-पास होने वाली किसी घटना अथवा किसी की आवश्यक्ता पर अपने निजी एम्बुलेंस को लेकर पहुंच जाते है जिससे लोगों को राहत मिलती है।