सिसवा बाजार-महराजगंज। कोठीभार थाना परिसर में बकरीद पर्व को देखते हुए आज मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधान व गणमान्य लोग शामिल हुए।
आगामी बकरीद त्योहार को लेकर कोठीभार थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने किया।
इस दौरान थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की। उन्होंने ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। ऐसे में कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें।
इस दौरान सिसवा चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार सिंह, एएसआई रोहित, कृष्ण पाल, संदीप कुमार वर्मा, उमाकान्त सरोज, अशोक गिरी, कास्टेबल इमरान, अंकुर सिंह, विवेक यादव, चंदन चौरसिया, रोहित यादव, अरुण यादव, सभासद हासिम अंसारी, चन्दशेखर सिंह, ग्राम प्रधान जितेंद्र चौधरी, बांकेलाल कुशवाहा, जितेंद्र सिंह, रिजवान अहमद, लल्लू सिंह, बेलाल अहमद, शिबू बनारसी सहित तमाम सम्मानित लोग मौजूद हैं।