सिसवा बाजार-महराजगंज। होली व रमजान त्योहार को लेकर आज सोमवार को कोठीभार थाना परिसर में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्प्पन हुई।
पीस कमेटी की बैठक में थाना प्रभारी ने कहा कि होली पर्व आपसी भाईचारे व सद्भाव का प्रतीक है, इसके लिए गांव में सामंजस्य बनाकर मिलजुल कर त्योहार मनाएं, नशा से दूर रहें तथा दूसरों को भी नशा करने से रोकें।
थाना प्रभारी ने कहा कि अशांति फैला कर उपद्रव करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा, उन्होंने सभी से होलिका स्थल की जानकारी ली।
निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कोई भी त्योहार में खलल डालने वालों की सूचना तत्काल दे, सड़क किनारे ड़ीजे न बजाए।
इस दौरान सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक कृष्ण पाल, उमाकान्त सरोज, संदीप वर्मा, कास्टेबल सुनील गुप्ता, संदीप कुशवाहा, अंकुर सिंह, नीरज, ग्राम प्रधान जितेंद्र चौधरी, बांकेलाल कुशवाहा, जितेंद्र सिंह, प्रदीप सहानी, अखिलेश चौधरी व शिबू बनारसी सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहें।