January 24, 2025
मोहर्रम त्योहार को लेकर सिसवा पुलिस चौकी में पीस कमेटी की हुई बैठक, एसडीएम व सीओ भी रहे मौजूद

सिसवा बाजार-महराजगंज। मोहर्रम त्योहार को लेकर आज बुधवार की शाम सिसवा पुलिस चौकी परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई, जिसमें आपसी सौहार्द पूर्वक त्योहार को मनाने की अपील की गयी।

मोहर्रम त्योहार को लेकर सिसवा पुलिस चौकी में पीस कमेटी की हुई बैठक, एसडीएम व सीओ भी रहे मौजूद

इस दौरान एसडीएम निचलौल सत्यप्रकाश मिश्र ने कहा कि परम्परागत तरीके से व आपसी भाईचारे के साथ त्योहार को मनाए, कोई नई परम्परा की शुरूआत नही होगी, और त्योहार में खलल डालने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीओ अनिरुद्ध प्रसाद ने भी मुहर्रम त्योहर को आपसी भाई चारे के साथ मनाने की अपील करते हुए का कि नई परंपरा की शुरूआत कत्तई नहीं होगी।

कोठीभार थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने कहा कि मोहर्रम पर्व के मद्देनजर पहले से निर्धारित मार्गों पर पर जूलुश के दौरान अवरोध उत्पन्न न हो नगरपालिका के ईओ को कर्बला स्थल तक जाने वाले मार्गों पर साफ-सफाई हेतु निर्देशित कर दिया गया है।
चौकी प्रभारी मंगला प्रसाद ने कहा कि सभी वर्ग के लोग आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं।
बैठक में शिबू बनारसी, हासिम अंसारी, आजाद, जयप्रकाश भालोटिया, शिव रौनियार सहित नगर तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!