सिसवा बाजार-महराजगंज। मुहर्रम त्योहार के मद्देनजर कोठीभार थानाक्षेत्र के बैजनाथपुर में आज पीस कमेटी की बैठक हुई, जिसमें त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने व त्योहार में खलल डालने वालों पर कड़ी कार्यवाही की बात कही गयी।
मुहर्रम त्योहार को लेकर सिसवा नगर पालिका के बैजाथपुर में पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमें त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने की बात कही गयी, इस दौरान उप निरीक्षक विजय कुमार यादव व उप निरीक्षक कृष्णपाल ने बैठक में कहा कि त्योहार आपसी भाईचारे का संदेश देता है, ऐसे में सभी को आपस में मिलजूल कर सौहार्द के साथ त्योहार को मनाए, उन्होने कहा कि अगर कोई त्योहार में खलल डालता है तो इस की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ऐसे असामजिक लोगों पर कड़ी कार्यवाही होगी।
इस बैठक में पीस कमेटी की बैठक में उप निरीक्षक विजय कुमार यादव, उप निरीक्षक कृष्णपाल, म.कां. मुनिशा प्रजापति, कां. जावेद व कां. कुलदीप व सभासद प्रतिनिधि, बैजनाथपुर के ताजिया रखले वालोें के साथ ही अखाड़ा समिति व हिन्दु-मुस्लिम समुदाय के सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।