July 27, 2024
दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न, त्योहार को शांति पूर्वक मनाएं- उपजिलाधिकारी

सिसवा बाजार-महराजगंज। आगामी दुर्गा पूजा त्योहारों को लेकर कोठीभार थाना परिसर में आज सोमवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी निचलौल ने उपस्थित लोगों से त्योहार को शांतिपूर्ण मनाने की अपील की।

दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न, त्योहार को शांति पूर्वक मनाएं- उपजिलाधिकारी

इस दौरान उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश मिश्रा ने कहा कि हर त्योहार आपसी भाईचारे का संदेश देता है और सभी लोग आपस में मिल कर त्योहार को मनाएं, विसर्जन के दिन तेज आवास के साथ डीजे का प्रयोग न करें, भक्तिमय गीतों को ही बजाए और डीजे की चौंडाई व उंचाई ज्यादा न रख्े क्यों कि विसर्जन के दौरान कभी-कभी रास्ते में फंसने की संभावनाएं रहती है।

सीओ अनुरुद्ध कुमार ने कहा कि कोई नई पंरपरा की शुरूआत नही होगी, नियमित रूप से शासन के नियमों का पालन करे, पुलिस अराजकता फैलाने वालों पर पैनी नजर रखेगी, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सके।
इस अवसर पर थाना प्रभारी सुनील कुमार राय ने कहा कि दुर्गा पूजा मेले के दौरान सुरक्षा के मदद्ेनजर तीन जगहों पर अस्थाई चौकी बनायी जाएगी, सभी लोग मिल कर त्योहार को मनाएं, त्योहार मे खलल डालने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी और उस पर कार्यवाही होगी।

इस दौरान निरीक्षक ध्यान सिंह चौहान, चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद, उपनिरीक्षक कृष्ण पाल, राजकुमार वर्मा, हेड कांस्टेबल हिमांषु राय, कांस्टेबल सुनील गुप्ता, शेषनाथ, विवेक राव, विवेक यादव, पूर्व चेयरमैन उमेश कुमार पूरी, सभासद प्रमोद जायसवाल, जितेन्द्र वर्मा, हाशिम अंसारी, राजू सिंह, कनहैया लाल शर्मा, रामेश्वर जायसवाल, शिब्बू बनारसी सहित कई समितियों के पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!