September 13, 2024
South Asian Thaiboxing Championship में उत्तर प्रदेश के खिलड़ियो ने भारत के लिए जीते 3 Gold सहित चार पदक

वाराणसी। काठमांडू मे 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित साउथ एशियन थाईबाक्सिंग चौंपियनशिप South Asian Thaiboxing Championship मे उत्तर प्रदेश के खिलड़ियो ने भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण Gold सहित चार पदक जीते। स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं लबीब खान,ओम गुप्ता,मोहम्मद वसीम। रजत पदक अथर्व अग्रवाल ने जीता। सरताज अहमद,अजहर खान,अवधेश कुमार,सद्दाम खान ने रेफरी की भूमिका निभाई।

इस अवसर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई देने वालों में थाईबॉक्सिंग एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के प्रेसिडेंट दयाशंकर मिश्रा (राज्य मंत्री- उत्तर प्रदेश सरकार), जनरल सेक्रेटरी सैयद इमरान हुसैन, रामलखन शास्त्री, सेराज अहमद कुरैशी पत्रकार, मोहम्मद अकरम, आरिफ खान, फ़साहत हुसैन, बाबू, सैयद इरशाद हुसैन,सिद्धार्थ सिंह राजपूत, मो.ज़ीशान, दिलशाद अहमद, संदीप गुप्ता, डॉक्टर मोहम्मद ताहिर, आशीष कवि गुरु, शम्स तबरेज शम्पु, जया सिंह, शाकिर सिद्दीकी, सलाउद्दीन अली, सुहैल अख्तर, अमित श्रीवास्तव, रमाशंकर विश्वकर्मा, मो.इरफान, अभिषेक सोनकर, वीरेंद्र शर्मा, राशिद अहमद, धर्मेंद्र कुमार, जयप्रकाश यादव, अतहर अली, नीरज गुप्ता, सूरज सिंह, अवधेश कांस्कर, मो.शादाब, सौरभ कुमार, विपिन आर्या, आलोक मिश्रा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!