July 5, 2024
Siswa में प्लाईवुड की गोदाम जलकर खाक, करोड़ो का हुआ नुकसान, पहुँची थी दकमल की 10 गाड़ियां, तड़के सुबह बुझी आग

सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगर में प्लाईवुड के गोदाम में लगी आग आज तड़के सुबह जाकर बुझी है इस दौरान करोड़ो रुपए का नुकसान हुआ है, आग बुझाने के लिए 10 फायर सर्विस की गाड़ियां लगी हुई थी।

बताते चलें सिसवा नगर के चोखराज तुलस्यान इंटरमीडिएट कॉलेज के ठीक पीछे नहर के बगल में मंटू भलीटिया की प्लाईवुड का गोदाम था जिसमें करोड़ों रुपए के सामान रखे हुए थे, शुक्रवार की शाम लगभग 5:00 बजे अचानक गोदाम में आग लग गई, आग कैसे लगी यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, आग ने भयानक रूप धारण कर लिया और पूरा गोदाम जलने लगा,
गोदाम में लगी आग इतनी कितनी भयानक थी कि महाराजगंज, कुशीनगर और गोरखपुर तीनों जिले से कुल 10 दमकल की गाड़ियां मौके पहुंची थी और आज तड़के सुबह लगभग 4:00 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका।

Siswa में प्लाईवुड की गोदाम जलकर खाक, करोड़ो का हुआ नुकसान, पहुँची थी दकमल की 10 गाड़ियां, तड़के सुबह बुझी आग

सबया फायर स्टेशन से घण्टे भर बाद पहुँची गाड़ी
जिस गोदाम में आग लगी थी वहां से सबया फायर स्टेशन की दूरी मात्र 2 किलोमीटर है लेकिन सूचना मिलने के बावजूद लगभग घंटे बाद फायर सर्विस की एक छोटी गाड़ी पहुंची, लेकिन पानी का प्रेशर न बनने के चक्कर में आधे घंटे तक गाड़ी खड़ी रही।

आग बुझाने पहुँची दकमल की 10 गाड़ियां
प्लाईवुड के गोदाम में आग कितनी भयानक थी कि महाराजगंज कुशीनगर और गोरखपुर जिले से कुल 10 गाड़ियों को यह बुलाना पड़ा, और 10 गाड़ियां लगातार आग को बुझाने में लगी रही जो आज तड़के सुबह लगभग 4:00 बजे तक आग पर काबू पाया गया।

Siswa में प्लाईवुड की गोदाम जलकर खाक, करोड़ो का हुआ नुकसान, पहुँची थी दकमल की 10 गाड़ियां, तड़के सुबह बुझी आग

एसडीएम और सीओ भी मौके पर थे मौजूद
प्लाईवुड के गोदाम में लगी भीषण आग की जानकारी मिलते ही निचलौल एसडीएम सत्य प्रकाश मिश्रा व पुलिस क्षेत्राधिकार अनिरुद्ध कुमार मौके पर पहुंचे, इसके पहले सिसवा पुलिस व कोठीभार पुलिस मौके पर पहुँची हुई थी और लोगों की भीड़ को काफी मशक्कत कर तीतर भीतर करते हुए फायर सर्विस की गाड़ियों को मौके पर लाया जा रही थी।

सिसवा नगर पालिका के टैंकर पहुँचा रही थी पानी
आग लगने की जानकारी मिलते ही सबसे पहले सिसवा नगर पालिका के दो टैंकर पानी लेकर पहुंचे, इसके बाद आग बुझाने के लिए काम में लगी गाड़ियों के पानी जब खत्म हो जा रहे थे तो नगर पालिका के टैंकरों से उसमें पानी भरा जाता था, इसके बाद फिर टैंकर पानी लेने चली जाती थी, इस तरह नगर पालिका के दो टैंकर लगातार यहां पानी पहुंचाने में लगे हुए थे।

Siswa में प्लाईवुड की गोदाम जलकर खाक, करोड़ो का हुआ नुकसान, पहुँची थी दकमल की 10 गाड़ियां, तड़के सुबह बुझी आग

मौके पर मौजूद रहे नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल
आग लगने की जानकारी मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जायसवाल ने नगर पालिका के टैंकरों को तत्काल मौके पर भिजवाए और स्वयं स्थल पर मौजूद रहे, इस दौरान लगातार नगर पालिका की गाड़ियां पानी लाने में लगी रही, वही कुछ दमकल की गाड़ियां पानी भरने चीनी मिल जा रही थी, तो वही बगल में स्थित चोखराज इंटरमीडिएट कॉलेज से भी पंप जोड़कर पानी लिया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!