January 13, 2025
PM Modi said a big thing on Pathan dispute

नई दिल्ली। विवादों में आने के बाद शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस फिल्म को लेकर कई राजनीतिक पार्टियों ने इसका विरोध किया। वहीं इसी बीच अब प्रधानमंत्री मोदी ने भी बड़ा बयान दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेताओं को सलाह दी है कि वह फिल्मों पर बेवजह की बयानबाजी से बचें। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 16-17 जनवरी को दिल्ली में आयोजित हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री ने ये बातें कही। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग कुछ फिल्मों पर बयानबाजी कर रहे हैं, जो कि मीडिया पर पूरे दिन चलाए गए। पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं के बेवजह की बयानबाजी से बचने की सलाह दी।

बता दें कि प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब देश में शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर विवाद चल रहा है। दरअसल पठान फिल्म के एक गाने में दीपिका पादुकोण को भगवा जैसे रंग की बिकनी में दिखाने पर विवाद है, जिसके चलते भाजपा के कई नेताओं ने पठान फिल्म को बैन तक करने की मांग कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!