December 23, 2024
पुलिस ने पकड़ा दो बाइक चोरों को, बाइक बरामद

बांदा (विनोद मिश्रा)। जिले की पुलिस नें दो मोटर साइकिल चोर गिरफ्तार कर बाइक बरामद करते हुए उनके पास से मोबाइल फोन व नकदी भी बरामद किया है, पकड़े गये आरोपियों नें पिछले दिनों एक फरवरी की रात्रि को पैलानी में शादी समारोह से चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

मिली जानकारी के अनुसार मौदहा जनपद हमीरपुर के रहने वाले प्रमोद कुमार ने दो फरवरी की रात्रि को थाना पैलानी में सूचना दी कि एक फरवरी की रात को पैलानी में शादी समारोह से दो व्यक्तियों द्वारा उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली गयी, तहरीर के आधार पर थाना पैलानी में 2 लोगों के विरुद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी व मोटरसाइकिल बरामदगी के प्रयास में लग गयी।

इसी क्रम में आज रविवार को सुबह थाना पैलानी द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को पिपरहरी मोड़ पर पकड़ लिया गया, वह चोरी की मोटरसाइकिल बेचने जा रहे थे, उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, एक एण्ड्रायड मोबाइल एवं 480 रुपये नगद बरामद हुये। दोनों गढ़ी मजरा लौमर थाना चिल्ला कें निवासी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!