September 14, 2024
UP Weather: Chitrakoot Division में बादलों का डेरा, बिजली गिरने औऱ ओला वृष्टि की संभावना

UP Weather बांदा (विनोद मिश्रा) । चित्रकूट मंडल Chitrakoot Division में बादलों नें फिर से डेरा डाल दिया है। तेज हवा के साथ बिजली ,ओलारवृष्टि की संभावना बढ़ गई है।

UP Weather: Chitrakoot Division में बादलों का डेरा, बिजली गिरने औऱ ओला वृष्टि की संभावना

दरअसल पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। चित्रकूट मंडल के सभी चारों जिलों बांदा ,चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर जिलों के अधिकांश इलाके तेज हवाओं की चपेट में हैं। हाला ंकि रविवार की शाम तक कहीं खास बारिश रिकार्ड नहीं हुई ,पर मौसम विभाग का कहना है रात तक बारिश एवं ओला वृष्टि के आसार हैं। सोमवार को भी भी ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक रात औऱ दिन के तापमान में बदलाव हुआ है। ज्यादातर इलाकों में पारे में दो से तीन तक की गिरावट औऱ बढ़त दर्ज की गई है। विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक इस वक्त एक चक्रवाती दबाव का क्षेत्र दक्षिणी एवं पश्चमी राजस्थान औऱ उससे सटे पाकिस्तान पर बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!