October 25, 2024
दल बदल कानून को लेकर आजाद अधिकार सेना ने जंतर मंतर पर किया धरना-प्रदर्शन

नई दिल्ली। दल बदल कानून के प्रति चुनाव आयोग द्वारा संज्ञान ना लेने को लेकर आजाद अधिकार सेना द्वारा पूर्ण नियोजित कार्यक्रम के आज रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपीएस अमिताभ ठाकुर पूर्व आईजी के नेतृत्व में जंतर मंतर पर सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया गया।

दल बदल कानून को लेकर आजाद अधिकार सेना ने जंतर मंतर पर किया धरना-प्रदर्शन

चुनाव के समय जिन विरोधियों के विरोधाभास और उनके नितियां को गलत बता कर मुख्य मुद्दा बना वोटरों से मत लिया जाता है, फिर उन्ही वोटरों का मत पाकर लालच या स्वार्थ वस पलटी मारते हुए विरोधी दल का दामन थाम कर सत्ता हथिया लिया जाता है। जिससे आम मतदाता अपने आप को ठगा महसूस करती है, ऐसे में दल बदल कानून के प्रति चुनाव आयोग द्वारा संज्ञान ना लेनें से मतदाता ठगा महसूस करता है।

दल बदल कानून को लेकर आजाद अधिकार सेना ने जंतर मंतर पर किया धरना-प्रदर्शन

ऐसे में दल बदल कानून के प्रति चुनाव आयोग द्वारा संज्ञान ना लेने को लेकर आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपीएस अमिताभ ठाकुर पूर्व आईजी के नेतृत्व में आज जंतर मंतर पर सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया गया।
इस दौरान आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपीएस अमिताभ ठाकुर पूर्व आईजी ने कहा पार्टी का मुख्य मुद्दा अत्याचार अन्याय भ्रष्टाचार के प्रति आम जनमानस में मसाला जलाकर आम लोगों को अपने कर्तव्य और हक के प्रति जागरूक करना है।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विनोद पांडे, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सहवाज, पश्चिमांचल के प्रदेश अध्यक्ष डीएसपी मिश्रा, पूर्वांचल के प्रदेश अध्यक्ष खैरुल्लाह ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया, इसके साथ ही तमाम पदाधिकारियों ने भी धरना प्रदर्शन में अत्याचार, भ्रष्टाचार, अन्याय के प्रति सभी पदाधिकारी ने अपने-अपने मत और विचार रखें।

वही राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर नूतन ठाकुर ने आह्वान किया कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पूरे भारत में आजाद अधिकार सेना अपना उम्मीदवार लड़ाएगी, तो दिल्ली के तमाम कार्यकर्ताओं में जोश भरा संदेश दिया कि दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्येक सीट से अपने उम्मीदवार पार्टी उतार कर चुनाव लड़ाएंगी ।

आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता गाजीपुर से आए आलोक जायसवाल ने किया, मिर्जापुर के सक्रिय कार्यकर्ता ठाकुर बृजेश प्रताप सिंह, पश्चिम से तमाम सक्रिय कार्यकर्ताओं बी,ठी. यादव सक्रिय कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह राणा, प्रदेश अध्यक्ष महिला ब्रिगेड बिदू, महिला प्रकोष्ठ बदायूं से कमरू निशा, तमाम उत्साहित महिलाओं में दिल्ली के तमाम एडवोकेट जिसमें नव युवक तिवारी जी सुनीता सिंह जैसे लोगों ने पार्टी का मान बढ़ाते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!