सहारनपुर। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण पर जानलेवा हमले के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय साहनी ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार को बताया कि 28 जून की शाम जिले के कस्बा देवबंद में चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला करने की सनसनीखेज वारदात में शामिल चारों हमलावरों को पुलिस ने 72 घंटे के भीतर शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था।
उन्होंने कहा गिरफ्तारी के लिए एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एसपी देहात सागर जैन एवं सीओ देवबन्द रामकरण सिंह की अगुवाई में पुलिस की पांच टीमें लगाई गई थी जिनका नेतृत्व एसएसपी डॉ. विपिन ताडा कर रहे थे, हरियाणा की एसटीएफ इकाई भी पुलिस के सहयोग में लगी थी।