Punjab अमृतसर। अमृतसर के खिलचियां थानाक्षेत्र में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो तस्करों को काबू किया है। जख्मी तस्करों को अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। खिलचियां पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 270 ग्राम हेरोइन बरामद की है। उनके खिलाफ हत्या का प्रयास, असलहा एक्ट और एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर किया गया है।
ब्यास थाने के प्रभारी सतनाम सिंह ने बताया पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जब कार के पास पहुंचने पर देखा तो दो तस्कर जख्मी थे। उन्हें काबू करने के बाद अमृतसर के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवा दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की कार से 270 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।