Punjab लुधियाना। जिले के गांव मद्देपुर में एक महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। कथित आरोपी पत्नी ने हत्या को आत्महत्या बनाने के लिए अपने प्रेमी संग मिलकर मृतक पति के शव को दुपट्टे के साथ बांधकर लटकाने की कोशिश तक की। लेकिन जब तक वह अपनी इस साजिश में सफल होती, गांव के कुछ लोगो ने आरोपियो को ऐसे करता देख लिया।
मृतक की पहचान गुरदीप सिंह उर्फ निक्का (35) पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गांव मद्देपुर सिधवां बेट के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक की पत्नी आरोपी बलजीत कौर व प्रेमी चरणप्रीत सिंह सोनू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया।
डीएसपी सतविदर सिंह विर्क ने बताया कि आरोपी महिला तीन बच्चों की मां है। आरोपी महिला के काफी समय से प्रेमी के साथ अवैध संबंध थे। इस संबंध में पति को पता चलने पर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा था।
सोमवार को आरोपी पत्नी ने अपने पति के सोने के बाद प्रेमी को घर पर बुला लिया। मंगलवार की सुबह अचानक पति की आंख खुल गई। अपने आप को फंसता देख पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को दुपट्टे से गला दबाकर मार डाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल में रखवा दिया है।