सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमति शकुंतला जायसवाल व अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने अतिक्रमण हटाओ अभियान पर सीधे दो टूक कहा कि अधिकारी पहले अतिक्रमण वाले स्थानों को चिन्हित करें और जनता को अतिक्रमण हटाने के लिए समय दे अगर समय से अतिक्रमण नही हटता तो नियमानुसार अतिक्रमण को हटाया जाए।
बताते चले पूरे जिले में 16 जून से 25 जून तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है लेकिन सिसवा में अतिक्रमण हटाओ अभियान नही चल रहा है, ऐसे में नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमति शकुंतला जायसवाल व अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान पर सीधे दो टूक कहा कि अधिकारी पहले अतिक्रमण वाले स्थानों को चिन्हित करें जिससे जनता को जानकारी चले कि कहां तक अतिक्रमण हुआ है और जनता को अतिक्रमण हटाने के लिए समय दिया जाए जिससे जनता स्वंय चिन्हित स्थान तक अतिक्रमण हटा ले, अगर समय से चिन्हित अतिक्रमण को नही हटाता है तो नियमानुसार अतिक्रमण को हटाया जाए।
सिसवा में कब और कहां चलना था अतिक्रमण
16 जून को निचलौल टैक्सी स्टैण्ड से अमरपुरवा मेंन रोड़ होते हुए कोठीभार तक
19 जून को गोपाल नगर से रेलवे स्टेशन तक मीडिया चौराहा से फल मण्डी होते हुए दुर्गा मंदिर तक
20 जून को अमरपुरवा से स्टेट चौक से सीताराम भूत होते हुए प्रेमचित्र मंदिर रोड़ तक
21 जून को वार्ड नम्बर 20 दीनदयाल नगर सबया
22 जून को वार्ड नम्बर 06 आजाद नगर
23 जून को वार्ड नम्बर 13 देवी नगर
24 जून को वार्ड नम्बर 17 इन्दिरा नगर
25 जून को वार्ड नम्बर 02 लोहिया नगर