
सिसवा बाजार-महराजगंज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष विद्यालय की शिक्षा पद्धति तथा रिजल्ट के आधार पर रैंकिंग दी जाती है । इस सत्र मे कई आधारों पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए सिसवा बाजार में स्थित RPIC स्कूल का प्रदेश मे तीसरा स्थान रहा है । साथ ही साथ जनपद तथा मंडल स्तर पर भी इसी विद्यालय को पहला स्थान मिला है ।
प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा यह डेटा पिछले कई वर्षों से दिया जाता रहा है। जनपद के विद्यालय पहले कभी भी प्रदेश की इस सूची मे ऐसा स्थान नहीं बना सके है । RPIC विद्यालय अपने बोर्ड परीक्षा परिणाम तथा शिक्षा के ऊपर विशेष ध्यान देने हेतु जाना जाता रहा है। प्रदेश सरकार यह डेटा कई बिंदुओं को आधार बनाते हुए यह रैंकिंग देती है । जिसमें से मुख्य है विद्यार्थियों की संख्या, अध्यापकों की संख्या, अध्यापकों का अनुभव तथा शैक्षणिक योग्यता, कई वर्षों के बोर्ड रिजल्ट, विद्यालय में उपस्थित सुविधाएं तथा अन्य भी कई प्रकार के बिंदु होते है जो रेटिंग को बनाने में विशेष स्थान रखते है।
विद्यालय संचालक डॉ पंकज तिवारी ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विद्यालय आगे भी ऐसा प्रदर्शन करता रहेगा । विद्यालय अच्छी शिक्षा व्यवस्था पे अधिक प्रयास करता है । विद्यार्थियों के लिए अच्छा पुस्तकालय, निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराना, विद्यार्थियों को उनकी योग्यता के आधार पर बाँट कर क्लासेज चलवाना, रविवार तथा अन्य छुट्टी के दिनों में विशेष क्लासेज चलवाना तथा विशेष रूप से योग्य अनुभवी शिक्षकों का होना इस उपलब्धि का विशेष कारण है ।
इस उपलब्धि पे विद्यालय परिवार के साथ साथ विद्यालय के इंचार्ज देवेंद्र शुक्ला, शिक्षक प्रतीक श्रीवास्तव, अरविंद पाण्डेय, तौसीफ अली, मंनकेश्वर कुमार, प्रिंस गिरी, सोनू कुमार, आशुतोष उपाध्याय, बृजेश यादव, मंजेश, स्वयं प्रकाश पाण्डेय तथा शिक्षिका विजयलक्ष्मी जायसवाल, रूपाली, रश्मि तथा अन्य ने खुशी जाहिर किया ।
विद्यालय के इंचार्ज देवेंद्र शुक्ल ने बताया कि हम पहले के वर्षों की तरह आने वाले समय में भी शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए और बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।