![मलवरी स्कूल सिसवा की सान्वी ने गोरखपुर महोत्सव में की प्रस्तुति](https://upabtak.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250111-WA0004.jpg)
सिसवा बाजार- महाराजगंज। स्थानीय नगर के कोठीभार थाना रोड स्थित मलवरी कान्वेंट स्कूल की सान्वी भालोटिया ने गोरखपुर महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह का मनमोह लिया।
ज्ञात हो की हर वर्ष जनवरी माह में गोरखपुर महोत्सव का आयोजन संस्कृति विभाग द्वारा किया जाता है, यह मंच एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंच है जिसमें कला, साहित्य, नाटक आदि की प्रस्तुति देकर देश- विदेश के ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा किया जाता है, ऐसे में सिसवा निवासी प्रतिष्ठित व्यापारी अश्वनी भालोटिया की 6 वर्षीय पुत्री सान्वी भालोटिया की विशेष प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया था, सान्वी भालोटिया पूर्व में भी अन्य मंचों पर अपनी प्रस्तुति दे चुकी है।
सान्वी को उनकी प्रस्तुति पर उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्य अमित अंजन ने शुभकामनाएं देते हुए कहा इस तरह महोत्सव में प्रस्तुति करना गौरव का विषय है, संस्कृति विभाग द्वारा दिए हुए मंच से पूर्वांचल की प्रतिभाएं निखर रही है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या व संचालिका शुभ्रा सिंह जायसवाल, अध्यापक व अध्यापिकाओं ने शुभकामनाएं दिया है।