Shocking incident, murder of mother, father, sister and grandmother
नईदिल्ली। लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली युवती की हत्या कर कई टुकड़ों में फेंकने की दिल दहलाने वाली जघन्य वारदात के बाद अब एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक द्वारा अपने माता-पिता सहित 4 लोगों की हत्या करने की खबर मिली है। पालम इलाके में पुलिस ने एक घर से चार लोगों की लाश बरामद की हैं।
आरंभिक जानकारी के अनुसार एक शख्स ने अपने माता-पिता, बहन और दादी को चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ड्रग्स का आदी है और हाल ही में ड्रग एडिक्शन सेंटर से बाहर आया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। 25 वर्षीय आरोपी केशव को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवक ने अपने पिता 42 वर्षीय दिनेश कुमार, दादी दीवानों देवी, मां दर्शन सैनी और बहन उर्वशी की हत्या की है।