Siswa Bazar सिसवा बाजार-महराजगंज। आल इंडिया स्तर पर भारत के 31 सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा के परिणाम में सिसवा नगर के थना रोड़ स्थित मलवरी स्कूल के विद्यार्थियों ने पूरे पूर्वांचल में अपना परचम लहराया है, कक्षा 9 में दाखिले के लिए 3 छात्र व कक्षा 6 में दाखिले के लिए 1 छात्र का चयन हुआ है, कुल 6 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमे 4 का चयन हो गया है।
Siswa Bazar- 4 students of Malwari School selected in All India Sainik School, flag hoisted in Purvanchal
भारत की विश्वसनीय परीक्षा एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित आल इंडिया सैनिक स्कूल इंट्रेंस एग्जाम 2024 में सम्पूर्ण भारत के लगभग 4 लाख छात्र छात्राओं ने भाग लिया था, जिसमे मलवरी स्कूल सिसवा के 6 विद्यार्थि परीक्षा में बैठे थे, 14 मार्च को जारी परीक्षा के परिणाम में 6 में से 4 विद्यार्थियों का चयन हो गया है जो कि अपने आप मे एक किर्तिमान हैं।
कक्षा 9 में दाखिले के लिए क्रमशः अरुण जायसवाल पुत्र अजय जायसवाल, आदित्य मद्धेशिया पुत्र सुनील मद्धेशिया, आस्था जायसवाल पुत्री जितेंद्र जायसवाल उपरोक्त सभी विद्यार्थी के अभिवावक व्यवसायी है व सिसवा नगर के निवासी हैं, वहीं अफराज़ सिद्दीकी पुत्र अख़्तर अली पेशे से अध्यापक हैं व सिसवा निवासी हैं, ऐसे परिणाम से अभिवावकों में व अध्यापकों में खुशी की लहर है।
विद्यालय की प्रवन्धक श्रीमती शुभ्रा सिंह जायसवाल ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए, विद्यालय में सैनिक स्कूल व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले अध्यापिकाओं व अध्यापकों की टीम को इतने अच्छे परिणाम के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि विद्यालय परिवार सदैव बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर रहता है, प्रतियोगी परीक्षाओं के एक्स्ट्रा क्लास चलाने से विगत 3 वर्षाे से लगातार विद्यार्थियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है, विगत वर्ष 2023 में भी 2 छात्र सैनिक व 2 छात्र नवोदय व 1 गुरुकुल कुरुक्षेत्र में चयनित हो कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किये थे, ऐसे में आज ये परिणाम अत्यंत सुखद है।
संगीत नाटक अकादमी के सदस्य व विद्यालय के संरक्षक अमित अंजन ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति का निर्माण उसके शुरुआती पठन पाठन से ही संभव होता है, इसके लिए मलवरी स्कूल लगातार प्रयास कर रहा है और कठिन परिश्रम करके सफलता भी अर्जित कर रहा है।
उन्होंने कहा विद्यालय के शिक्षक संदीप कुमार, सूरज केसरी, जवाहरलाल ,अशोक चौरसिया व शिक्षिकाओं में नूरे आफसा, सत्या जायसवाल ने विशेष कक्षाएं चला कर विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने में कोई कसर नही छोड़ी, आज ये परिणाम अत्यंत हर्षित कर रहा है, आगे चल कर एक नए भारत के निर्माण में इन सैनिक विद्यार्थियों की अहम भूमिका होगी, अनवरत अच्छी शिक्षा से एक अच्छे व नैतिक समाज का निर्माण होता है, विद्यालय परिवार इसके लिए प्रतिबद्ध है।