January 23, 2025
Siswa Bazar- दो बाईकों की टक्कर में हुई पूर्व चेयरमैन की मौत, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

Siswa Bazar- Former chairman died in collision between two bikes, police took the body into custody.

Siswa Bazar महराजगंज। सिसवा नगर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश पूरी की सड़क हादसे में मौत हो गयी, वही दूसरा बाइक सवार घायल हो गया, सूचना पर पहुंची घुघली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार सिसवा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष 54 वर्षीय उमेश पूरी बाइक से कुछ जरूरी कार्य निपटाने महराजगंज गये थे जिसके बाद दोपहर लगभग 2 बजे सिसवा अपने घर वापस आ रहे थे कि शिकारपुर से घुघली मुख्य मार्ग पर पुरैना के पास सामने से आ रहे तेज बाइक सवार 25 वर्षीय मनोज कुमार निवासी लालपुर, कोतवाली से आमने-सामने टक्कर हो गयी।

Siswa Bazar- दो बाईकों की टक्कर में हुई पूर्व चेयरमैन की मौत, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

दोनों बाइकों की टक्कर में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश पूरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी वही दूसरा बाइक सवार मनोज कुमार घायल हो गया, हादसे के बाद मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों की अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टर ने उमेश पूरी को मृत घोषित कर दिया, सूचना के बाद मौके पर पहुंची घुघली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!