December 12, 2024
Siswa Bazar - RPIC स्कूल में आज से तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता प्रारम्भ

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित RPIC स्कूल में आज से तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता प्रारंभ हुआ। इस आयोजन के शुभारंभ कार्यक्रम में पंडित अवधेश चौबे, विश्राम तिवारी तथा विवेक चौरसिया के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया ।

Siswa Bazar - RPIC स्कूल में आज से तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता प्रारम्भ

आयोजन के शुभारंभ रेस से किया गया। 100 मीटर और 2500 मीटर में रेस बालक तथा बालिका दोनों वर्ग में आयोजित हुआ। जूनियर रेस प्रतियोगिता मे येलो हाउस से इसहाक का पहला स्थान, राहुल का दूसरा स्थान तथा चंदन का तीसरा स्थान रहा। रेस जूनियर गर्ल्स मे रेड हाउस से आरुषि मौर्या का पहला स्थान, येलो हाउस से कनिका का दूसरा स्थान तथा ग्रीन हाउस से रिमझिम का तीसरा स्थान रहा। सीनियर वर्ग की बात की जाए तो बालिका वर्ग मे रेड हाउस से अंकिता चौरसिया का पहला स्थान, ग्रीन हाउस से प्रियंका प्रजापति का दूसरा स्थान तथा ब्ल्यू हाउस से तनु गौंड का तीसरा स्थान रहा।

Siswa Bazar - RPIC स्कूल में आज से तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता प्रारम्भ

बालक वर्ग में पहला स्थान साहिल का था जो ब्ल्यू हाउस से थे , रेड हाउस से आदित्य जायसवाल का दूसरा स्थान तथा येलो हाउस से कारण का तीसरा स्थान रहा।
रेस के उपरांत स्पून मार्बल रेस का आयोजन किया गया ।
यह प्रतियोगिता भी जूनियर तथा सीनियर में बालक के साथ बालिका वर्ग मे भी हुआ । स्पून मार्बल रेस में पहला स्थान बालक तथा बालिका दोनों वर्ग ने रेड हाउस के विद्यार्थी अनुपमा तथा अंकुर को मिला । बालिका वर्ग मे जूनियर में दूसरा स्थान ब्ल्यू हाउस की श्वेता को तथा तीसरा स्थान ग्रीन हाउस से रुनझुन को मिला । बॉयज मे दूसरा स्थान पंकज केशरी को तथा तीसरा स्थान ब्ल्यू हाउस से शिवांश को मिला ।

Siswa Bazar - RPIC स्कूल में आज से तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता प्रारम्भ

स्किपिंग में जूनियर में पहला स्थान ग्रीन हाउस की रुनझुन को मिला , दूसरा स्थान ब्ल्यू हाउस से शिवांगी तथा तीसरा स्थान येलो हाउस से जाह्नवी को मिला । स्किपिंग सीनियर गर्ल्स मे पहला स्थान रेड हाउस से अनामिका गुप्ता को मिला , दूसरा स्थान ग्रीन हाउस से ऋषिका यादव को तथा तीसरा स्थान ब्ल्यू हाउस से सोनाक्षी को मिला ।
टग ऑफ वार की परिस्परधा अत्यंत रोमांचकारी रही जिसमें बालक तथा बालिका दोनों वर्ग में येलो हाउस ने विजय हासिल किया ।

क्रिकेट की प्रतियोगिता में चारों हाउस की प्रतिस्पर्धा में ग्रीन हाउस विजई तथा तथा दूसरे स्थान पे ब्ल्यू हाउस रहा । इसके अलावा बैडमिंटन के खेल में ब्ल्यू हाउस को वसुधा पाण्डेय विजई रही ।
यह प्रतियोगिता तीन दिवसीय है जिसमें कई प्रकार के खेलो का आयोजन होना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!