December 23, 2024
Siswa Breaking : चालान एप्प ने चोरी की बाइक का खोला राज, बाइक सहित एक गिरफ्तार

सिसवा बाजार-महाराजगंजकोठीभार पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार कोठीभार थाने के उपनिरीक्षक विजय कुमार यादव मय हमराही हेड कांस्टेबल उपेंद्र गौड़ के साथ रात्रि गश्त पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहन चेकिंग बंदी ढाला में मौजूद थे कि तभी सिसवा की तरफ से घुघली की तरफ जाती हुई मोटरसाइकिल को रोककर चालान एप्प पर गाड़ी का नंबर डाला तो महराजगंज का पता और इंजन नम्बर व चेचिस सहित टीवीएस स्पोर्ट दिखाई दे रहा था, जिसके बाद जब चालान एप्प पर चेचिस नंबर को डाला गया तो गाड़ी का नंबर दूसरा निकला और इस नंबर को फिर डालने पर हौंडा ड्रीम युगा प्रदर्शित होने लगा और स्वामी कुशीनगर बताने लगे।

Siswa Breaking : Challan app reveals secret of stolen bike, one arrested along with bike

वही जब पुलिस ने पूछताछ किया तो बाइक चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम प्रमोद कुमार कुशवाहा पुत्र पुनवासी प्रसाद कुशवाहा निवासी रानीपुर थाना कोठीभार महराजगंज बताते हुए कहा कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है जिसे मेरे जानने वाले पवन पुत्र अज्ञात निवासी लक्ष्मीगंज लछिया चन्दरपुर, थाना रामकोला कुशीनगर ने थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र से चोरी कर मेरे पास रखा है।

पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ पकड़े गए आरोपी प्रमोद कुमार कुशवाहा को संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!