September 8, 2024
Siswa IPL Sugar Mill- सिसवा एवं घुघली के 50 किसान एक दिवसीय प्रशिक्षण के लिए गये सेवरही शोध संस्थान

Siswa IPL Sugar Mill- 50 farmers of Siswa and Ghughli went to Sevrahi Research Institute for one day training.

Siswa IPL Sugar Mill सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित आईपीएल चीनी मिल Siswa IPL Sugar Mill द्वारा अपने समिति सिसवा एवं घुघली के 50 किसानों को बसंत कालीन बुवाई हेतु नई वैज्ञानिक विधियों, नई गन्ना प्रजातियां एवं बुवाई की नई तकनिकियो के प्रशिक्षण के लिए सेवरही शोध संस्थान में एक दिवसीय प्रशिक्षण हेतु भेजा गया।

Siswa IPL Sugar Mill- सिसवा एवं घुघली के 50 किसान एक दिवसीय प्रशिक्षण के लिए गये सेवरही शोध संस्थान

आईपीएल चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक कर्मवीर सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि आज सोमवार को सेवरही संस्थान में, परिक्षेत्र के किसानों को आगामी बसंत कालीन बुवाई हेतु नई वैज्ञानिक विधियों, नई गन्ना प्रजातियां एवं बुवाई की नई तकनिकियो के प्रशिक्षण के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण की आहूत किया गया है जिसमे चीनी मिल द्वारा,सिसवा समिति से 16 किसान व घुघली समिति से 16 किसानों को सेवरही शोध संस्थान में प्रशिक्षण हेतु भेजा गया है ताकि बुवाई हेतु किसान भाइयों को नई जानकारियां प्राप्त हो सके।

Siswa IPL Sugar Mill- सिसवा एवं घुघली के 50 किसान एक दिवसीय प्रशिक्षण के लिए गये सेवरही शोध संस्थान

वही यूनिट हेड आशुतोष अवस्थी ने बताया 11 फरवरी तक तक चीनी मिल द्वारा 17.37 लाख कुंतल गन्ने की पेराई कर ,27 जनवरी तक का गन्ना मूल्य भुगतान किसानों के खाते में भेजा जा चुका है साथ ही अवगत कराया है की बसंत कालीन बुवाई में स्वस्थ रोग रहित पौध गन्ने का बीज की ही बुवाई करें ट्रेंच मेथड द्वारा गहरी नाली में गन्ने की बुवाई कर हल्की मीठी चढ़ाई गन्ना प्रशिक्षण हेतु किसानों को भेजा गया।

इस दौरान चेयरमैन शरद कुमार सिंह, सीडीआई हरि नारायण यादव, यूनिट हेड आशुतोष अवस्थी, तेज प्रताप सिंह विभाग अध्यक्ष गन्ना कर्मवीर सिंह, उप गन्ना प्रबंधक वीकेंड राणा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!