सिसवा बाजार-महाराजगंज। कोठीभार पुलिस ने चोरी के मामले में तीन को गिरफ्तार कर उनके पास से जेवरात व नगदी बरामद कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक महाराजगंज सोमेन्द्र मीना द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाया जाए अभियान के क्रम में आतिश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अनुज कुमार सिंह क्षेत्राधिकार निचलौल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोठीभार सतेंद्र राय द्वारा थाना कोठीभार में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 61/24 धारा 457/ 380 भा0द0वि0 से संबंधित चोरी के घटना के अनावरण हेतु टीम गठित कर घटना के अनावरण हेतु लगाया गया था, 11 फरवरी को 22:30 बजे थाना कोठीभार की टीम तथा जनपद की एसओजी व स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रूप से चोरी करने वाले आरोपी संदीप पुत्र सतीश उर्फ विजयी निवासी पोखरभिंडा टोला बरवा पंडित थाना कोठीभार, देवेंद्र गुप्ता उर्फ देवी पुत्र जगरनाथ गुप्ता निवासी सोहट थाना कोठीभार, राजेंद्र पाल पुत्र बहोरपाल निवासी पोखारभिंडा टोला बरवा पंडित थाना कोठीभार को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी गये जेवरात (कीमत लगभग 5 लाख) व 7805/- रुपया नगद बरामद हुआ।
बरामद जेवरात
सफेद धातु- पाजेब एक जोड़ी, पायल दो जोड़ी, बिछुआ दो जोड़ी, पीली धातु- हार एक अदद, कान की बाली एक जोड़ी, मांग टीका एक अदद, मंगलसूत्र एक अदद, कमरबन्द एक अदद, हाथ पलानी दो अदद (कीमत लगभग 5 लाख रुपया) व 7805/- रुपए नगद।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
उप निरीक्षक यशवंत किरणेंद्र थाना कोठीभार, उप निरीक्षक उमाकांत सरोज थाना कोठीभार, हेड कांस्टेबल अभिनव सिंह थाना कोठीभार, कांस्टेबल चंदन गौड़ थाना कोठीभार, एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक महेंद्र यादव मय टीम और स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह मय टीम।