सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय आईपीएल चीनी मिल IPL Sugar Mill सिसवा Siswa द्वारा 20 दिसंबर 2023 तक खरीद किए हुए गन्ने का मूल्य भुगतान 21 करोड़ 37 लाख रूपया किसानों के खाते में भेज दिया गया है।
आईपीएल चीनी मिल सिसवा बाजार के यूनिट हेड आशुतोष अवस्थी व प्रधान प्रबंधक गन्ना कर्मवीर सिंह ने अवगत कराया की 3 जनवरी 2024 को 7 करोड़ के भुगतान के साथ 21 करोड़ 37 लाख का भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया गया है, साथ ही गन्ना समिति एवं परिषदों का अंशदान का पैसा भी ,संबंधित खातों में स्थानांतरित कर दिया गया है।
आईपीएल समूह के अधिशासी निदेशक नीरज शर्मा व आईपीएल समूह के कृषि सेवाओं के वरिष्ठ प्रबंधक डॉक्टर यू एस तेवतिया ने गन्ना किसानों के सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया है साथ ही साथ गन्ना लाने वाले किसानों व उन्नतशील नवीन प्रजातियों के गन्ना बुवाई करने वाले किसानों के लिए भूमि उपचार एवं बीज शोधन हेतु निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराने की घोषणा की है भविष्य में भी किसानों के अपार सहयोग के लिए अपील की है आईपीएल समूह निरंतर किसानों के लिए संकल्पबध रूप से कार्य करती रहेगी।
महा प्रबंधक उत्पादन संदीप पवार यंत्रीकी महाप्रबंधक जितेंद्र शर्मा और लेखा प्रबंधक नीरज श्रीवास्तव ने किसानों को यातायात सुरक्षा हेतु रिफ्लेक्टर टेप गन्ना लाने वाहनों पर चिपका कर आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराई वही अधिशासी निदेशक द्वारा किसानों को नवीन प्रजाति के गन्ने की बुवाई करने के लिए आवश्यक प्रोत्साहन निरंतर दिए जाने की घोषणा भी की।