सिसवा बाजार-महराजगंज Maharajganj। कोठीभार थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पुलिस नें चार लोगों के विरूद्व मामला दर्ज किया है और मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कोठीभार थानाक्षेत्र के सोनबरसा गांव के चौकीदार बेचई ने पुलिस को इस मामले में तहरीर तहरीर दिया है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है, चौकीदार बेचई ने पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि रामदास पीटर निवासी कुशीनगर, रामउदय निवासी ग्राम हरपुर पकड़ी घीउहा टोला थाना कोठीभार गांव के रहने वाले राजकिशोर अपने घर में आस पड़ोस के गांव के लोगों को एकत्र कर ईसाई धर्म के बारे में सबको बताते हुए हिंदू धर्म से परिवर्तन करके ईसाई धर्म स्वीकार करने के लिए प्रलोभन देता है। उपरोक्त लोगों के इस कृत्य से गांव के आसपास के हिन्दू लोगों में आक्रोश है।
कोठीभार थानेदार सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि इस मामले में रामदास पीटर निवासी कुशीनगर, रामउदय निवासी हरपुर पकड़ी, राजकिशोर व राजकुमार निवासी सोनबरसा थाना कोठीभार के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Maharajganj News: Big news from Siswa – Police registered a case against four for religious conversion
पहले भी धर्म परिवर्तन के आते रहे मामले
सोनवर्षा में पिछले कई सालों से धर्मपरिवर्तन के आरोपों से घिरा रहा है, यहां पिछले कई सालों से धर्मपरिवर्तन के मामले की चर्चाएं सामने आती रही है,