November 29, 2024
Murder- नए साल के पहले दिन सनसनीखेज घटना, महिला की हत्या से दहला इलाका

वाराणसी। नए साल के पहले दिन आज सोमवार की सुबह शहर के अति सुरक्षित क्षेत्र छावनी क्षेत्र में सनसनीखेज घटना Murder की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, चर्च कंपाउंड में 50 वर्षीय विक्टोरिया की चाकू मारकर हत्या Murder कर दी गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कैंट थाने की पुलिस डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर है।

बताया जाता है कि छावनी क्षेत्र स्थित चर्च कंपाउंड के स्टाफ क्वार्टर में झारखंड के गुमला की रहने वाली विक्टोरिया अपनी बहन रेटीना के साथ रहती थी। विक्टोरिया चर्च में साफ-सफाई का काम करती थी। रेटीना के अनुसार सुबह वह 7ः30 बजे चर्च में अपने काम पर चली गई थी। कि इस घटना को अंजाम दिया गया।
पुलिस को एक ट्राली चालक पर शक है, जिसकी तलाश की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि महिला से जबरदस्ती करने के प्रयास में असफल होने पर उसकी हत्या की गई है।

चर्च के गार्ड विवेक ने बताया कि वह विक्टोरिया की चीख सुनकर उसके कमरे की ओर गया तो उसे खून से लथपथ देख आनन-फानन उसे जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल से बीएचयू अस्पताल ले जाए जाते समय विक्टोरिया की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!