If overloaded vehicles filled with sugarcane run on the roads, it is not good, SDM and CO reached Siswa IPL Sugar Mill.
Siswa IPL Sugar Mill सिसवा बाजार-महराजगंज। सड़कों पर दौड़ ही गन्ने से भरी ओवरलोड़ वाहनों को लेकर आज उपजिलाधिकारी निचलौल सत्यप्रकाश मिश्रा व पुलिस उपाधीक्षक अनिरुद्ध पटेल आईपीएल शुगर मिल Siswa IPL Sugar Mill परिसर पहुंचे और ओवरलोड वाहनों का निरीक्षण कर संबंधित ट्रांसपोर्टरो को चेतावनी दी।
सड़कों पर गन्ने से भरी ओवरलोड़ वाहनों को से कभी भी कोई घटना हो सकती है, ऐसे में आज दोपहर उपजिलाधिकारी निचलौल सत्यप्रकाश मिश्रा व पुलिस उपाधीक्षक अनिरुद्ध पटेल सिसवा चीनी मिलों पहुंचे और आने वाले ओवरलोड वाहनों का निरीक्षण किया, जिसमें उप जिलाधिकारी द्वारा संबंधित चीनी मिल रामकोला, ढाडा बुजुर्ग हाटा, पिपराइच, व सिसवा चीनी मिल के जिम्मेदारों से फोन पर वार्ता कर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अपने स्तर से अनुबंधधित ट्रांसपोर्टरो को चेतावनी जारी करने के लिए कहा गया।
वही अधिकारियों ने अमल न होने की दशा में ओवरलोड वाहनों का चालान कर सीज करने की चेतावनी भी दिया।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोठीभार सत्येंद्र कुमार राय, चौकी प्रभारी राजेन्द्र कुमार सिंह, आइपीएल चीनी मिल सिसवा यूनिट हेड आशुतोष अवस्थी व प्रधान प्रबंधक गन्ना कर्मवीर सिंह मौजूद रहे।