Siswa IPL Sugar Mill- Rs 6 crore sent to the accounts of sugarcane farmers, don’t know till when the payment was made
सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय सिसवा आईपीएल चीनी मिल Siswa IPL Sugar Mill ने गन्ना किसानों के खाते में 26 मार्च तक का 6 करोड रुपए गन्ना मूल्य भुगतान भेज दिया है।
यह जानकारी चीनी मिल यूनिट हैड आशुतोष अवस्थी व महाप्रबंधक गन्ना कर्मवीर सिंह ने देते हुए कहा कि आज चीनी मिल प्रबंधन द्वारा 17 मार्च से 24 मार्च तक 6 करोड रुपए के साथ कुल 96 करोड़ रूपया किसानों के खाते में भेज दिया गया है।
महाप्रबंधक गन्ना ने यह भी अवगत कराया कि पेराई सत्र 23- 24 के लिए समस्त सट्टे की पर्ची प्रत्येक किसान को भेज दी गई है ,चीनी मिल नो केन होने तक निरंतर गन्ना पेराई करती रहेगी सभी किसान भाइयों से अनुरोध किया गया है कि अपना समक्ष आपूर्ति योग्य गन्ना नो केन होने की स्थिति तक आवश्यक रूप से चीनी मिल में आपूर्ति कर दें जिस किसान भाई के पास एक नाम पर सट्टे की पर्चियां से अधिक गन्ना हो वह किसान चीनी मिल में अपना प्रार्थना पत्र 18 /04 /2024 तारीख तक अवश्य उपलब्ध करा दे ताकि उसका आपूर्ति योग्य गन्ना चीनी मिल में सुगमता से सप्लाई कराया जा सके।