Siswa IPL Sugar Mill सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित आईपीएल चीनी मिल सिसवा Siswa IPL Sugar Mill ने 28 जनवरी से 5 फरवरी तक खरीदे गए गन्ने का 7 करोड़ 29 लाख रुपए का भुगतान गन्ना किसानों के खाते में भेज दिय है।
आईपीएल शुगर यूनिट के प्रधान प्रबंधक आशुतोष अवस्थी वह प्रधान प्रबंधक गन्ना कर्मवीर सिंह ने अवगत कराया की आईपीएल चीनी मिल ने 28 जनवरी से 5 फरवरी तक खरीदे गए गन्ने का, गन्ना मूल्य भुगतान में 7 करोड़ 29 लख रुपए गन्ना किसानों के खाते में भेज दिए गए हैं, किसानों को कुल गन्ना मूल्य भुगतान 58 करोड़ 89 लाख रुपए किसानों के खाते में भेज दिए गए हैं साथ ही समिति और परिषद का अंशदान भी संबंधित खाते में भेज दिया गया है।
वही प्रधान प्रबंधक गन्ना ने किसानों से अपील की है की बसंत कालीन बुवाई में नवीन प्रजातियों का बीज शोधन चीनी मिल द्वारा किसानों को निशुल्क दिया जा रहा है बुवाई करने वाले किसान भाई चीनी मिल से बीज शोधन की दवाई निशुल्क प्राप्त कर ट्रेंच मेथड से दो आंख के टुकड़े की बुवाई अवश्य करें ताकि किसान भाइयों को अच्छी उपज प्राप्त हो सके, व किसान स्वस्थ बीज का ही बुवाई में उपयोग करें।