Siswa IPL Sugar Mill- Sugarcane farmers upset due to closure of crushing, Union Minister of State for Finance reached sugar mill
Siswa IPL Sugar Mill सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित इंडियन पोटाश लिमिटेड ग्रुप की चीनी मिल में पिछले सप्ताह तकनीकी गड़बड़ी के कारण पेराई कार्य ठप होने से गन्ना किसानों के समक्ष गन्ना आपूर्ति को लेकर समस्या उत्पन्न हो गयी है, इसी समस्या को लेकर गुरूवार की देर शाम केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी चीनी मिल पहुंचे और अधिकारियों व किसान नेताओं से बात करते हुए कहा कि गन्ना चीनी मिल गेट पर ही तौला जाएगा।
बताते चले सिसवा चीनी मिल विगत 28 मार्च से तकनीकी गड़बड़ी पावर टरबाईन का अल्टरनेटर जल जाने के कारण बंद है, जब चीनी मिल बंद हुई तो अधिकारियों ने कहा तीन दिन बाद चीनी मिल पेराई शुरू कर देगी लेकिन अभी भी पेराई शुरू नही हुई जिससे किसान जो गन्ना लदे वाहनों को लेकर चीनी मिल यार्ड में खड़े है और जिन किसानों का खेतों में गन्ना खड़ा है वह काफी परेशान है।
गन्ना किसानों की समस्यओं की जानकारी मिलते ही केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी गुरूवार की देर शाम चीनी मिल परिसर पहुंचे और गन्ना किसानों की समस्याओं को सुनने के बाद चीनी मिल प्रबंधन से वार्ता किया, इस के साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी तथा गन्ना आयुक्त लखनउ से बात कर गन्ना किसानों की पीड़ा को भी बताया।
इस दौरान उन्हें कहा कि किसानों के चीनी मिल यार्ड आए गन्ने को सुविधा अनुसार किसान स्वयं खड्डा चीनी मिल ले जा सकते हैं। जो किसान खड्डा चीनी मिल तक अपने गन्ने को नहीं पहुंचा सकते। उनके गन्ने को खड्डा चीनी मिल या दूसरे अन्य चीनी मिलों तक पहुंचने की व्यवस्था सिसवा चीनी मिल करेगा।
इस दौरान सदर विधायक जय मंगल कनौजिया, भाजपा नेता अजय श्रीवास्तव, सिसवा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल, जिला गन्ना अधिकारी ओम प्रकाश सिंह, चीनी मिल यूनिट हेड आशुतोष अवस्थी, प्रधान गन्ना प्रबंधक कर्मवीर सिंह, भाजपा नेता दीपक चौधरी, उमेश पूरी, राजू सिंह, महाराजगंज नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष कुष्णगोपाल जयसवाल, जितेंद्र बहादुर सिंह, राजू सिंह, चंद्रशेखर सिंह तमाम लोग मौजूद रहे।