Maharajganj- Training program organized at Sterling Public Senior Secondary School
Maharajganj सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज शैक्षिक सलाहकार सिमरन मलहोत्रा के नेतृत्व मे अशोका एमबीडी ग्रुप के तरफ से प्रशिक्षण प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमे शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति एंव राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूप रेखा के साथ प्रभावी शिक्षण तकनीक विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।
कंप्यूटर विज्ञान में मास्टर की उपाधि सिमरन मलहोत्रा ने कैरियर, व्यक्तित्व विकास, पालन पोषण की प्रेरणा, व्यवहार संबंधी विकारो आदि विषय पर प्रकाश डाला तथा जागरूकता पैदा की।
प्रबन्धक एन0 बी0 पाल ने सिमरन मलहोत्रा को धन्यवाद देते हुए कहा की आज के कार्यक्रम से शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति एंव राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूप रेखा से उनके शिक्षण शैली एंव व्यक्तित्व विकास में सहायता मिलेगी।
कार्यक्रम मे प्रबन्धक एन0 बी0 पाल, प्रधानाचार्य रवीन्द्र सिंह,स्टर्लिंग निचलौल शाखा के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार त्रिपाठी, भुवनेश्वरी तिवारी, वेदिका सिंह, राशि सिंह, शंकरी मंडल, गुलाफ्सा खातून, मोनिका, रुखसार, अर्चना,ममता, अफजल खान, अमित आदि शिक्षकगण उपस्थित थे।