October 3, 2024
Siswa Nagar Palika - अध्यक्षा शकुंतला जायसवाल ने आयुष्मान पखवाड़ा का किया उद्घाटन, लाभार्थियों को बांटा आयुष्मान गोल्डेन कार्ड

सिसवा बाजार-महराजगंज। प्रधानमंत्री आयुष्मान जन आरोग्य योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिसवा पर नगर पालिका ( Siswa Nagar Palika ) अध्यक्षा शकुंतला जायसवाल द्वारा उद्धघाटन किया गया। इसमें आयुष्मान पखवाड़ा का हर CHC/PHC पर आयोजन 20 सितंबर से 30सितंबर तक चलना है।

Siswa Nagar Palika - अध्यक्षा शकुंतला जायसवाल ने आयुष्मान पखवाड़ा का किया उद्घाटन, लाभार्थियों को बांटा आयुष्मान गोल्डेन कार्ड

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शकुंतला जायसवाल द्वारा दस आयुष्मान लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डेन कार्ड का वितरण किया गया। सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान सभा, आयुष्मान ग्राम और आयुष्मान मेला। सेवा पखवाड़ा में आयुष्मान आपके द्वार के अंतर्गत समस्त लाभार्थियों का लाइन लिस्ट बनाया जाएगा जिनका कार्ड बन गया है उनको वितरित किया जाएगा जिनका नहीं बना है उनका बनाया जाएगा और लाभार्थियों का चिन्हीकरण होगा और क्षेत्र में जो भी प्राइवेट हॉस्पिटल इसके लिस्ट में है उनके उसके बारे में भी समुदाय को अवगत कराया जाएगा ।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष दीपक चौधरी, नगर पालिका सहप्रतिनिधि मुन्ना गोड़ के अलावा स्वास्थ्य विभाग से अधीक्षक डॉ० ईश्वर चंद विद्या सागर, चिकित्साधिकारी डॉक्टर मुर्तुन्जय गुप्ता, बीपीएम अविनाश सिंह, बीसीपीएम प्रदीप चौरसिया, फार्मासिस्ट शैलेश पांडेय, राजेश यादव,अभिषेक सिंह, रमाकांत कनोजिया और अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!