December 23, 2024
Siswa Premier League- 9 : स्व0 सुशीला देवी स्मारक राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 15 दिसंबर से होने जा रहा है शुरू

Siswa Premier League Season-9, SPL-9, IPL17, IPL Cricket, Siswa Premier League- 9

सिसवा बाजार-महाराजगंज। स्थानीय नगर स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में 15 दिसम्बर से सिसवा प्रीमियर लीग सीजन- 9 (SPL-9) स्व0 सुशीला देवी स्मारक राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है जिसमें काफी दूर-दूर से टीम में भाग ले रही है।

यह जानकारी सत्यम सिंह और नमन सिंह ने देते हुए बताया कि 15 दिसंबर से महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में सिसवा प्रीमियर लीग सीजन-9, स्व0 सुशीला देवी स्मारक राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें दूर दूर से बड़े-बड़े शहरों की टीमों के साथ ही सीमावर्ती नेपाल से भी क्रिकेट की टीम में आ रही है, इस प्रतियोगिता में जहां विजेता टीम को पल्सर बाइक, उप विजेता को ₹40000 नगद के साथ ही तमाम अच्छे-अच्छे और बड़े-बड़े पुरस्कार रखे गए हैं, उन्होंने कहा खेल के लिए पिच की तैयारी अंतिम दौर में है।

Siswa Premier League- 9: Late Sushila Devi Memorial State Level Cricket Competition is going to start from 15th December.

Siswa Premier League- 9

उन्होंने कहा कि आयोजन में सद्दाम खान, उदय गुप्ता, गुफरान व अमित गुप्ता के साथ तमाम गणमान्य लोगों का विशेष सहयोग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!