September 13, 2024
स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन, SDM सत्य प्रकाश मिश्रा रहे मुख्य अतिथि

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का समापन आज मुख्य अतिथि एस0डी0एम0 निचलौल सत्य प्रकाश मिश्र ने किया। विद्यालय के प्रबन्धक एन0वी0 पाल तथा प्रधानाचार्य रवीद्र सिंह ने मुख्य अतिथि को शाल एंव स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।

स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन, SDM सत्य प्रकाश मिश्रा रहे मुख्य अतिथि

प्रतियोगिता में सेक्रेड हाउस ने सबसे ज्यादा मेडल जीत कर प्रथम, स्कालर एंव सेवियर हाउस द्वितीय तथा सेंट हाउस तृतीय स्थान पर रहा जिसे एस0डी0एम0 निचलौल ने शील्ड तथा अलग-अलग खेलों में मेघा का परचम लहराने वाले बाल प्रतिभाओं को मेडल व शर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया। 400 मीटर दौड़ मेँ सीनियर बालक वर्ग के प्रिंस प्रथम,अनूप द्वितीय एंव आदित्य तृतीय, ऊँची कूद मेँ अहमद रजा प्रथम, विकास द्वितीय एंव आशीष तृतीय, शार्ट पुट मेँ अभिषेक प्रथम,अहमद द्वितीय एंव शिवम तृतीय, डिस्कस थ्रो मेँ आदित्य शर्मा प्रथम,अभिषेक द्वितीय एंव विकास तृतीय, तथा 200 मीटर दौड़ मेँ सीनियर बालिका वर्ग की यामिनी प्रथम, निकहत द्वितीय एंव अफशीन तृतीय स्थान, डिस्कस थ्रो में सिद्धि प्रथम, प्रतुशा द्वितीय एंव अंशिका तृतीय, लम्बी कूद में प्रतुशा प्रथम, शैलपूरी द्वितीय एंव प्राची तृतीय, लम्बी कूद जूनियर बालिका वर्ग मेँ रागिनी प्रथम, अफशीन द्वितीय एंव सृष्टी तृतीय स्थान पर रही।

स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन, SDM सत्य प्रकाश मिश्रा रहे मुख्य अतिथि

इसी प्रकार जूनियर बालक वर्ग के 400 मीटर की दौड़ मेँ सोनू यादव प्रथम, अतुल्य द्वितीय एंव शुभम तृतीय, 200 मीटर की दौड़ मेँ विवेक प्रथम, दीपक द्वितीय एंव शिवम निषाद तृतीय, ऊँची कूद मेँ शशांक प्रथम,शुभम द्वितीय,मोहम्मद जिब्रील तृतीय, शार्ट पुट मेँ नवीन प्रथम, विवेक द्वितीय,आदर्श तृतीय, तथा बालिका वर्ग के 100 मीटर की दौड़ मेँ प्रतिउषा प्रथम,अमृषा द्वितीय एंव गीतांजली तृतीय, ऊँची कूद मेँ आस्था प्रथम, आफ़शीन द्वितीय तथा शैल पूरी तृतीय, शार्ट पुट मेँ रागिनी प्रथम, सुदेक्षा द्वितीय तथा निधि तृतीय, डिस्कस थ्रो मेँ निकहत प्रथम ,इकरा द्वितीय तथा श्रेया तृतीय स्थान प्राप्त की। प्रबन्धक एन0वी0 पाल ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सराहना की।

कार्यक्रम मेँ ब्लासम सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोरखपुर की प्रबन्धक शिखा सिंह, भूतपूर्व ग्राम प्रधान तेज प्रताप के साथ विद्यालय की संरक्षक शकुंतला पाल, निदेशक चन्द्रशेखर पाल, कोच आलोक मिश्रा, संजय सिंह, शिवशंकर, मनीष यादव, रजनीश चौबे, उमेश यादव, शिवकुमार, अफजल खान, भारती, भुवनेश्वरी, सत्या उपाध्याय, सुनील दत्त, रंजीत, अमित, विनोद सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!