पनियहवा-कुशीनगर। खड्डा-पनियहवा मुख्य मार्ग पर आज दोपहर अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार दो मासूम बच्चों को ठोकर मार दिया, इस हादसे में दोनों मासूम सड़क पर ही तड़त रहे थे, मौके पर पहुंचे ग्रामिणों व पुलिस के सहयोग से घायलों को टेंपो से तुर्कहां सीएचसी भेजा गया।
मिली जानकारी कें अनुसार खड्डा-पनियवहा मुख्य मार्ग पर हनुमानगंज थाना और पनियहवा रेलवे स्टेशन के बीच आज दोपहर लगभग 2ः30 बजे अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार दो मासूम बच्चों को जिनकी उम्र लगभग 7 से 8 साल की होगी, ठोकर मार कर फरार हो गया, वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल दोनों मासूम सड़क पर ही तड़प रहे थे, कि रास्ते से आने-जाने वाले लोगों ने इसकी सूचना एम्बुलेंस व हनुमानगंज पुलिस को दी।
बताया जाता है कि लगभग आधे घंटे गुजर जाने के बाद भी एंबुलेंस नही पहुंची थी, आधे घंटे बाद हनुमानगंज पुलिस के दो जवान बाइक से पहुंचे जिसके बाद मौजूद लोगों की सहायता से दोनों घायल बच्चों को टेंपो से तुर्कहा सीएचसी भेजा गया।
दोनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, घायल मासूम कहां के रहने वाले है यह पता नही चल सका है।