Siswa- Pvt did not open till 10 am and the students were strolling after reaching school, DM ordered investigation
Siswa सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा क्षेत्र के पटखौली में प्राथमिक विद्यालय समय से न खुलने के मामले में जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिया है, खण्ड शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट पर कार्यवाही की तैयारी हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा क्षेत्र के कई विद्यालयों के ताले समय से न खुल कर मनमाने समय से खुलते है ऐसे में पटखौली में स्थित प्राथमिक विद्यालय सुबह 10 बजे तक नही खुला था और पढ़ने वाले बच्चे स्कूल पहुंच कर टहल रहे थे, इस मामले को सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने अनुनय झा ने संज्ञान लेते हुए जांच कर कार्यवाही का निर्देेश दिया।
इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मामले में जिलाधिकारी कार्यालय से खण्ड शिक्षा आधिकारी की जांच रिपोर्ट पर कार्यवाही के निर्देश मिले हैं, जांच रिपोर्ट के आधार पर नोटिस देते हुए कार्यवाही की जाएगी।