September 13, 2024
उमेश पाल मर्डर केस: पुलिस मुठभेड़ में नफीस बिरयानी के पैर में लगी गोली

प्रयागराज। नवाबगंज थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में नफीस बिरयानी के पैर में गोली लगी है, नफीस बिरयानी माफिया अतीक अहमद का सहयोगी और 50 हजार का इनामी है, जब उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम दिया गया था, तभी अतीक अहमद के शूटर इसी की क्रेटा कार से उमेश पाल के धूमनगंज स्थित घर आए थे। फिलहाल नफीस को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ और प्रयागराज के बॉर्डर पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। नफीस बिरयानी अपने साथी के साथ प्रयागराज के खुल्दाबाद वाले घर पर जा रहा था। पुलिस को देखकर उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में नफीस के पैर में गोली लग गई। अंधेरे का फायदा उठाकर उसका साथी जंगल की तरफ भाग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!