गोरखपुर। शिक्षा समाज का अभिन्न अंग है जिसे प्राप्त करना सबका अधिकार है. इसी को चरितार्थ करते हुए शिक्षा सबका अधिकार है के उद्देश्यपरक सामाजिक संस्था युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर के संचालक व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय अपने आवास राजेन्द्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम के समीप निःस्वार्थ भाव से होनहार बच्चों को निःशुल्क पढ़ाने के लिए पाठशाला चला रहे हैं।
कुलदीप पाण्डेय होनहार बच्चों को शिक्षित कर समाज से अनपढ़ होने के अभिशाप से छूटकारा दिलाने का प्रयास कर रहे हैं तथा आज के समय मे शिक्षा के व्यवसायिकरण से परेशान परिवार के छोटे छोटे बच्चे को निरूशुल्क पढ़ाकर शिक्षा की उपयोगिता को जागृत करने का नेक कार्य कर रहे हैं. पाण्डेय ने कहा कि संस्था द्वारा कई वर्षों से किये जा रहे समाजसेवा कार्य मे शिक्षा की प्राथमिकता सर्वाेपरि है,जिसके लिए निरन्तर हमारा प्रयास रहता है कि सामर्थ्यनुसार जरुरतमंद बच्चों को शिक्षा प्रदान कर सके.
विगत पाँच वर्षों से लगभग दो सौ से अधिक बच्चों को शिक्षित करने के साथ ही पठन-पाठन सामग्री का वितरण कर बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करने का भी कार्य किया जाता है.आज का युग ऐसा है कि छोटे से लेकर बड़े सभी परिवार के बच्चे पढ़ना चाहते हैं परन्तु आर्थिक आभाव मे पीढ़ित परिवार के बच्चे पढ़ नही पाते और गलत संगत पाकर बचपन से ही गुनाह करने लगते है तथा धीरे-धीरे अंधेरे के दलदल मे फसते हुए गंदे समाज का रुप धारण कर लेते है.बच्चे हमारे देश के भविष्य है जिनके कंधों पर देश का उज्जवल भविष्य निर्भर है, इसलिए अनपढ़ की समस्या को जड़ से समाप्त करने लिए समाज का शिक्षित होना आवश्यक है।